अमृतसर में सोमवार का दिन प्रदर्शन के नाम रहा। यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने अफसर से राजनेता बने पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप की कोठी का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई। पुलिस ने 15 से ज्यादा यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। हालांकि कुछ देर बाद ही रिहा भी कर दिया। उधर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका के आवास का घेराव किया।