Bengal Violence: पूर्व नियोजित थी पश्चिम बंगाल हिंसा, देखें खुली हिंसा की सारी परतें

2021-06-29 180

पांच सदस्यीय इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को सौंप दी है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बंगाल विधान चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद यानी 2 मई की रात से राज्य के अलग अलग शहरों और गावों में हिंसा रिपोर्ट की गई.
#BengalPostpollviolence #Bengalviolenece #Mamatabanerjee