4 मई के बाद 32वीं बार बढ़े तेल के दाम, बिहार में दाम 100 के पार, धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज

2021-06-29 1,151

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर (Fuel Price) लोग इस कदर नाराज है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है... इस मामले में अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई को मुकर्रर की है..... तो आइए है इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और देश में पेट्रोल -डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) को लेकर क्या है अपडेट....

#PetrolPrice #DieselPrice #FuelPriceHike