Athletic Track पर शरद पवार की गाड़ी खड़ी करने पर बवाल, BJP ने की जांच की मांग

2021-06-28 975

पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (chhatrapati sports complex) में एथलेटिक ट्रैक पर गाड़ी चलाने और पार्क करने के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और अन्य महा विकास अघाड़ी के नेताओं पर बीजेपी ने निशाना साधा है..... भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) यानी आईओए के पूर्व प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति एस तटकरे के साथ पुणे के बालेवाड़ी क्षेत्र में खेल केंद्र का दौरा किया था..... इस दौरान शरद पवार की गाड़ी समेंत कई नेताओं की गाड़ी एथलेटिक ट्रैक पर पार्क की गई थी.... इसकी तस्वीर बाहर आने के बाद सियासत गरमा गई है.... बीजेपी के नेता शरद पवार और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं।

#SharadPawar #ChhatrapatiSportsComplex #IndianOlympicsAssociation

Videos similaires