दो वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहे है जिसे फिल्मी ज्ञान (Filmygyan) और जस्मीन सैनी(Jasmine saini) नाम के इंस्टाग्राम(Instagram) के अकाउंट से शेयर किया गया था। पहले वीडियो में एक लड़की सब्जी काट रही है और वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर बॉलीवुड(Bollywood) गाना चल रहा है- तेरे ही सपने अंधेरों में उजालों में…कोई नशा है तेरी आंखों के प्यालों में गाना बज रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में लड़की रोटी पकाते हुए दिख रही है।लोग वीडियो के कमेंट्स(Comments) में दोनों लड़कियों की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहें हैं। लोग इन लड़कियों को बेहद स्पेशल(Special) बता रहें हैं। लोग इन वीडियो को देख बोल रहे हैं कि बिना मेकअप(Makeup) और स्टाइल(Style) के बिना ये लड़कियां कितनी सुंदर(Beautiful) दिखती है। किसी ने इन्हें सादगी और खूबसूरती का उदाहरण बताया, तो किसी ने कहा खूबसूरती ब्यूटी प्रोडक्ट्स(Beauty Products) लगाने से खूबसूरती नहीं आती।
#Pakistangirl #Afghanistangirl #viral