लोकतंत्र की हत्या LIVE II देखिए गोरखपुर में बीजेपी के काले कारनामे का पूरा वीडियो !

2021-06-27 0

यूपी में लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ही कर रहे हत्या !
लोकतंत्र की हत्या कर रही है यूपी BJP-योगी- सपा
योगी आदित्यनवाथ के नेतृत्व पर सपा का आरोप !
अन्य विपक्षी दलों ने भी साधा योगी पर निशाना !
कुर्सी की चाहत में आखिर ये कैसा कारनामा ?
गोरखपुर की घटना को लेकर योगी की चौतरफा किरकिरी !
सपा नेताओं ने योगी पर केस करने की दी धमकी !
सियासी जानकार बोले योगी कर रहे अपनी ही नुकसान !

सोचिए जब राजा ही गुनहगार हो जाए तो क्या होगा…सोचिए जिससे इंसाफ की उम्मीद की जाए वहीं नाइंसाफी करने लगे तो क्या होगा…सोचिए जब समाज को सीख देने वाला ही काली करतूते करने लगे तो क्या होगा…और सोचिए कानून के रखवाले कानून की धज्जियां उड़ती देख मौन साध लें तो फिर क्या होगा…उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कल यही देखने को मिला जिसके बाद सपा ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है…और सपा ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है…उत्तर प्रदेश की सियासत का एक वीडियो कल से वायरल हो रहा है…जहां खाकीधारी तमाशा देख रहे हैं और उनके सामने कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग ये कारस्तानी कर रहे हैं वो वही लोग है जिनके पालनहार हर रोज टीवी पर बैठकर लोकतंत्र को बचाने की दुहाई दे रहे हैं…सीएम सिटी गोरखपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता सपा नेता को घेरकर पीट रहे हैं…मामला जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से जुड़ा है…जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को निर्विरोध चुनवाने के लिए सपा के उम्मीदवार को पर्चा ही दाखिल नहीं करने दिया और जब सपा उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल करने की कोशिश की तो उसको घेरकर बुरी तरह से पीटा गया जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं…बीजेपी नेताओं के इस कारनामे के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की किरकिरी हो रही है और बीजेपी की थू थू हो रही है…सियासी जानकार, वरिष्ठ पत्रकार और वरिष्ठ नेता इस घटना को गलत बता रहे हैं लेकिन अगर किसी को ये सब गलत नहीं लग रहा है तो वो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और योगी आदित्यनाथ के साथ साथ प्रदेश की पूरी बीजेपी इकाई…जो दूसरो को तो ये कहती है कि तुमने लोकतंत्र की हत्या की लेकिन फिर खुद भी वही सब करती है तो इसमें बीजेपी और दूसरों में फर्क कहां रह गया…राजनीति जानकारों की माने तो कल गोरखपुर में जो हुआ उससे किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी का ही आने वाले वक्त में नुकसान होगा और उसकी भरपाई बीजेपी नहीं कर पाएगा…क्योंकि आप दबंगई, मारपीट और मनुमानी से जिला पंचायत की कुर्सी पर भले ही कब्जा कर लें लेकिन आवाम सब देख रही है और वो इस मनमानी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी…सियासी जानकारों की माने तो कल की घटना से बीजेपी को बड़ी नुकसान विधानसभा चुनावों में होगा…जिसका एहसास बीजेपी को कतई नहीं है…सपा ने लापरवाही के चलते 11 जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया है लेकिन बीजेपी ने गोरखपुर की घटना पर कोई संज्ञान नहीं लिया…सपा ने संदेश दे दिया कि जो गलत करेगा वो भुगतेगा लेकिन बीजेपी ये संदेश देने में फेल हो गई जो आने वाले वक्त में बीजेपी के लिए ही घातक साबित होगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires