धर्मशाला, जून 26: खबर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले से है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से विधायक विशाल नैहरिया पर उनकी ही पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये है। दरअसल, बीजेपी विधायक की पत्नी ओशिन शर्मा ने उनपर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है। इस बात की पुष्टि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की है।