उत्तर प्रदेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम II ओम प्रकाश राजभर ने सपा को समर्थन देने का किया एलान !

2021-06-25 2

चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर का एलान !
ओपी राजभर के खुले एलान से सपा में जश्न !
राजभर के एलान से बीजेपी में मायूसी !
राजभर ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की !
सपा का समर्थन करने का ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया एलान !
चुनाव में सपा का साथ देंगे ओम प्रकाश राजभर !


उत्तर प्रदेश की सियासत में बीजेपी के साथी ही अब उसकी सबसे बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं…२०१७ में जो लोग बीजेपी की जीत का सबब बने थे वो अब बीजेपी की वादाखिलाफी से इस कदर खफा है कि उसको हार का हार गले में पहनाना चाहते हैं…जिसमें सबसे प्रमुखता से नाम ओम प्रकाश राजभर का आता है…ओम प्रकाश राजभर ने जब से बीजेपी से नाता तोड़ा है तब से वो लगातार प्रदेश की योगी सरकार की बखिया उधेड़ने में लगे हैं…अब ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव का समर्थन करने का खुलेआम एलान कर दिया है और ओम प्रकाश राजभर के एलान के बाद से बीजेपी खेमे में मायूसी देखने को मिल रही है और सपा खेमा जश्न मना रहा है…सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टीके उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है…उन्होंने आरोप लगाया है कि योगी सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मामले को हवा दे रही है सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है…उन्होंने कहा कि उनके दल के विजयी जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सपा उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे…एक सवाल के जवाब में अपने इस फैसले को उचित करार देते हुए राजभर ने कहा कि वो बीजेपी को रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं…उन्होंने सपा को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि सपा ही बीजेपी को जवाब देने में सक्षम है…ये पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में भी वो सपा का समर्थन करेंगे, सुभासपा प्रमुख ने कहा कि वो स्थिति के अनुसार सही समय पर फैसला करेंगे…राजभर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के लिए हर हथकंडा अपना रही है…उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया जिले में बीजेपी ने उनके दल की जिला पंचायत सदस्य सुप्रिया यादव को कल अपने दल में शामिल कराकर तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया…दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने पार्टी के जिला कार्यालय पर सुप्रिया को पहले बीजेपी में शामिल कराया और इसके बाद उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया…उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन और तीन जुलाई को मतदान सुनिश्चित किया गया है…ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मसले को हवा दे रही है…उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सिस्टम ध्वस्त हो गया है और आम लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और मूलभूत समस्याओं से त्रस्‍त हैं…लेकिन सरकार हर हाल में चुनाव जीतने का जोर लगा रही है…राजभर ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए मैं अब सपा के साथ खड़ा हूं और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मेरी पार्टी के सदस्य सपा का साथ देंगे…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires