बेरोजगारों के लिए धड़का अखिलेश यादव का दिल II आंकड़ों के साथ खोली पोल और कर दिया बड़ा वादा !

2021-06-25 2


BJP की वादा खिलाफी पर फूटा अखिलेश का गुस्सा !
पूर्व सीएम ने सबूतों के साथ वाट !
युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ बर्दाश्त नहीं-सपा
बेरोजगारों के साथ अन्याय करने का लगाया आरोप !
आंकड़ों को अखिलेश यादव ने किया सार्वजनिक !
आंकड़ों के सार्वजनिक होते ही सियासी बवाल शुरू !
सत्ता पक्ष ने अखिलेश यादव को ही बता दिया ‘विलेन’ !
सपा समर्थक बोले बीजेपी को मिलेगा अब करारा जवाब !

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का दिल एक बार फिर बेरोजगारों की समस्या को देखते हुए धड़का है और अखिलेश यादव ने मामले पर मौजूदा सीएम के ऊपर तो आरोप लगाए ही साथ ही चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए…और बीजेपी की वादा खिलाफी पर चौतरफा हमला बोलते हुए सरकार की ईंट से ईंट बजा दी…पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहां युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ करने का आरोप लगाया वहीं बेरोजगारों के साथ सरकारी अन्याय के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए कहा कि सरकार का रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कुनीतियों के कारण बेरोजगारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है…बेकारी ने जहां हजारों युवाओं का भविष्य अंधकार मय बना दिया है, वहीं हर साल लाखों नौकरियां देने के मुख्यमंत्री के दावे का झूठ भी सामने ला दिया है…अर्थशात्रियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी की स्थिति और ज्यादा विस्फोटक हो सकती है…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इन्वेस्टमेंट मीट का खूब प्रचार किया, नए रोजगार के दावे किए गए, बड़े-बड़े विज्ञापन छपे, कई एमओयू हुए, पर जमीन पर एक भी उद्योग नहीं लगा…समाजवादी सरकार के समय जो आईटी हब बना, अमूल प्लांट लगा, सैमसंग आया, आज भी उन्हें ही दिखाकर मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा लेते हैं…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में न मेडिकल कॉलेज बने, न एम्स चालू हो पाए और न ही नए विश्वविद्यालय बने…इसी का नतीजा है कि नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में यूपी का प्रदर्शन हर क्षेत्र में निचले पायदान पर दिखाया गया है…एक बयान जारी कर अखिलेश ने कहा कि सचमुच बेरोजगारी के आंकड़े दिल दहलाने वाले हैं…अप्रैल 2020 में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई लेकिन सरकार को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है…30 मई को सप्ताह में बेकारी दर 17.88 फीसद पर पहुंच गई…शहरी बेरोजगारी में 10.8 फीसद का इजाफा हुआ…कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से कई कंपनियां बंद रहीं…जिनकी नौकरियां छूट गई हैं उन्हें दोबारा मुश्किल से रोजगार मिलेगा…अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए तो बीजेपी नेता अखिलेश यादव को ही विलेन बनाते नजर आए और कहते दिखे कि बेरोजगारी के लिए खुद सपा ही जिम्मेदार है…ऐसे में सपा नेताओं ने कहा कि अब हर आरोप का माकूल जवाब आवाम देगी…ब्यूरो रिपोर्ट

Free Traffic Exchange

Videos similaires