यूपी में धर्मांतरण मामले में लगातार नए खुसाले सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में गिरफ्तार कि गए आदित्य उर्फ अब्दुल्ला ने बड़ा खुलासा किया है. उसने खुलासा किया है कि धर्मांतरण में इंडोनेशिया की प्रतिबंधित संस्था इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट (IDF) भी शामिल है. आईडीएफ ने केरल में लोगों को काम पर रखा था. हालांकि आदित्य को आईडीएफ के पूरे नाम की जानकारी नहीं है लेकिन यूपी एटीएस को इंडोनेशिया की प्रतिबंधित संस्था इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट पर शक है. यूपी एटीएस के साथ ही केंद्रीय एजेंसी भी पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
#conversion #UmarGautam # JakinNaik #Uttarpradesh #UPPolice #ConversionGangExposed