किसानों ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की कार पर बोला हमला, 26 जनवरी को होगी ट्रैक्टर रैली

2021-06-25 2,489

दिल्‍ली के साथ पंजाब और हरियाणा में भी किसान लगातार कृषि बिलों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। केंद्रीय राज्‍य मंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) के वाहन पर किसानों के एक गुट ने हमला कर दिया। मंत्री को किसी तरह भीड़ से बचाकर ले जाया गया। इस बीच राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait) का बयान है एक बार फिर 26 तारीख को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा।

#KisanAndolan #SomPrakash #RakeshTikait