हर महीने 5.75 करोड़ है केजरीवाल सरकार का विज्ञापन पर खर्च, कोरोना वैक्सीनेशन पर छपवाया विज्ञापन

2021-06-24 1,697

Corona Vaccination Drive: मोदी सरकार (Modi Government) की फ्री वैक्सीन योजना (Free Vaccine scheme) के लागू होने तीन दिन बाद ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) सरकार ने इसका क्रेडिट लेना शुरु कर दिया है...दिल्ली के अखबारों में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के फुल पेज विज्ञापन (Ad) छपे हैं, जिसमें वो लोगों से फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) का लाभ लेने की अपील कर रहे हैं....तीन दिन पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने कहा था कि देश को वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) की जरूरत है, ना कि विज्ञापनों की...मगर लगता है कि खुद उन्हीं की पार्टी (AAP) में सिसोदिया की बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा... जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...