सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुद का सुपरमार्केट(Supermarket) खोल लिया है। उन्होंने अपने सारे सामानों के रेट्स को भी याद कर लिया हैं। जिसकी झलक एक्टर ने अपने अपने वीडियो में दिखाई है। इसके पहले एक्टर ढाबा खोल चुके हैं। शरबत की दुकान भी खोल चुके हैं। अब उन्होंने अंडे और ब्रेड का काम भी शुरू कर दिया है।