विदुर, चाणक्य या शाह, सीएम योगी की नजर में रणनीतिकार नंबर वन कौन? | CM Yogi E-Adda

2021-06-24 3,399

Indian Express E Adda: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का मानना है कि महाभारत काल के महान रणनीतिकार विदुर अगर आज होते तो वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शांति से घर बैठने की सलाह देते क्योंकि यही कांग्रेस के हित में है...इंडियन एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका (Anant Goenka) से बातचीत करते हुए हुए यूपी (UP) के सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि विदुर, चाणक्य (Chankya) और अमित शाह (Amit Shah), अपने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में शुमार किये जाते रहेंगे....ई अड्डा कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढे चार साल के कार्यकाल में विकास से जुड़े हर क्षेत्र में काम हुआ है, मगर सुधार की गुंजाइश हर जगह और हर समय बनी रहती है। जनसत्ता पर पेश है इस रैपिड फायर राउंड के खास अंश.

#CMYogi #YogiAdityanath #UPElection2022

Videos similaires