सावधान! तबाही मचा सकता है 'डेल्टा प्लस वेरिएंट', वैक्सीन और इम्युनिटी को भी दे सकता है चकमा

2021-06-24 4

भारत में कोरोना की दूसरी लहर में तबाही के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले डेल्टा के नए वेरिएंट ने दुनियाभर कि सरकारों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस 11 देशों में मिल चुके हैं और यह अल्फा की तुलना में 35-60 फीसदी अधिक संक्रामक है। आइए जानते हैं डेल्टा प्लस से कितना खतरा है और क्या यह तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
#Covid_Deltaplusvarient #Covid19

Videos similaires