Loni Case: Twitter India के MD मनीष महेशवरी वकील के साथ पहुंचेंगे लोनी थाने, देखें रिपोर्ट

2021-06-24 7

Loni Case: ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने दूसरा नोटिस जारी करके आगाह किया है कि उनके पेश नहीं होने की सूरत में उनके खिलाफ जांच को बाधित करने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं Twitter India के MD मनीष महेशवरी वकील के साथ पहुंचेंगे लोनी थाने, देखें रिपोर्ट