वॉशिंगटन, जून 22: ग्लोबल कंसल्टेंसी मर्सर के सालाना कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे ने विश्व के टॉप-10 शहरों की घोषणा कर दी है और विश्व के सबसे महंगे 10 शहरों में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं है। इस रिपोर्ट तो 209 शहरों में अलग अलग पैमानों पर सर्वे करन के बाद तैयार किया गया है, जिसमें वहां की आवासीय परियोजना, फ्लाइट्स की कीमत, खाना, परिवहन और मनोरंजन को मुख्य आधार बनाया गया है।