बॉलीवुड में शुरू से ही विधवाओं को लेकर फिल्में बनती रहती हैं. आशा पारेख से लेकर रानी मुखर्जी तक विधवा महिला का रोल प्ले कर चुकी हैं. मदर इंडिया हो या प्रेम रोग, बाबुल हो या पगलैट. ये वो फिल्में हैं जिनमें विधवा को लीड रोल में दिखाया गया. इन फिल्मों में विधवा महिलाओं के दर्द और टूटे हुए जीवन को दिखाने की कोशिश की गई है, और दर्शकों ने भी इन फिल्मों का काफी पसंद किया. हम आपको ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.
#WidowDay #WidowMovies #NNBollywood