Vat Purnima fast is kept on the full moon day of Jyeshtha month. This year this date will start from 3.32 am on 24th June and will end on 25th June at 12.09 pm. Vat Purnima fast will be observed on 24th June and the fast will end on 25th June.
वट पूर्णिमा का व्रत ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को रखा जाता है। इस वर्ष ये तिथि 24 जून को प्रातः 3.32 बजे से प्रारंभ हो कर 25 जून को रात्रि 12.09 बजे समाप्त होगी। वट पूर्णिमा का व्रत 24 जून को रखा जाएगा तथा व्रत का पारण 25 जून को होगा।
#VatPurnima2021 #VatPurnimaParan