Corona काल में ये 1 चीज तेजी से Body से सोख रहा है Immunity, जरूर दे ध्यान । Boldsky

2021-06-23 159

The immune system is also affected due to increased stress and anxiety. The body's immune system may be weak. With this, you can easily come under the grip of coronavirus, because due to weak immunity, your body will not be able to fight against this virus. Along with this, the chances of getting other physical diseases also increase.

अधिक तनाव और चिंता बढ़ने से इम्यून सिस्टम भी प्रभावित होती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है। इससे आप कोरोनावायरस की चपेट में आसानी से आ सकते हैं, क्योंकि कमजोर इम्यून होने से आपका शरीर इस वायरस के खिलाफ लड़ने में सफल नहीं हो पाएगा। साथ ही अन्य शारीरिक बीमारियों के भी होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

#MentalHealth #Immunity #Coronavirus