40 साल से रह रहे थे लिव-इन में 65 की उम्र में की शादी

2021-06-22 1


अमेठी ( Amethi) जिले के जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव (khuthana Village )रविवार रात एक अनोखी शादी ( unique wedding) वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुई इस शादी में दूल्हा बने मोतीलाल ( Motilaal ) की उम्र 65 तो दुल्हन बनी मोहिनी ( Mohani ) की उम्र 60 है। यह शादी इस मामले में अनोखी रही कि इसमें घराती व बराती एक ही परिवार के लोग रहे। बुजुर्ग की बेटियां व नाती नातिन बराती बने तो पुत्र-बहू की पोते-पोतियों ने घराती का दायित्व निभाया।

Videos similaires