BMW 220i M Sport Review In Hindi | बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट को हाल ही में हमनें चलाया है, यह वैरिएंट एम स्पोर्ट व्हील्स व कई एम बैजेस के साथ आता है. इसमें 2.0 लीटर इंजन का उपयोग किया गया है जो 189 बीएचपी का पॉवर व 280 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसके 7-स्पीड स्टेपट्रोनिक गियरबॉक्स फ्रंट व्हील्स में पॉवर पहुंचाता है. बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट के बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
#BMW2Series #BMW220iMSport #CarReview #BMWCars #HindiReview