फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyup) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyup) एक स्टारकिड होने की वजह से चर्चा में रहती हैं। आलिया एक यूट्यबर भी हैं और व्लॉग शेयर करती रहती हैं। फादर्स डे के मौके पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने पिता से कई ‘अटपटे सवाल’ पूछती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है, तो भी कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। देखिए इस रिर्पोट में... किन सवालों पर हो रहा है बवाल।
#AnuragKashyup #AaliyahKashyup