बारिश में तेजी से फैलता है Hay fever । जानिए इस बुखार के लक्षण, कारण और बचाव । Boldsky

2021-06-22 36

There are many viral infections including dengue, malaria, chikungunya during the rainy season. It is common to have cold fever, but in this season some people also become victims of hay fever. Yes, one of the seasonal diseases of monsoon is hay fever, due to which the patient starts suffering not one but many health problems. There will be many people out there who do not know this fever. However, today we tell you about this unheard fever and will also give information about its symptoms.

बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया सहित न जाने कितने ही वायरल इंफेक्शन होते हैं। कोल्ड फीवर होना तो आम बात लेकिन इस मौसम में कुछ लोग हे फीवर का शिकार भी हो जाते हैं। जी हां, मॉनसून की मौसमी बीमारियों में से एक हे फीवर भी है जिसकी चपेट में आने से मरीज को एक नहीं बल्कि कई तरह के हेल्थ प्रॉब्लम्स सताने लगती हैं। आममें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस फीवर को नहीं जानते हैं। बहरहाल, आज हम आपको इस अनसुने बुखार (Hay Fever) के बारे में बताते हैं और साथ ही इसके सिम्टम्स को लेकर भी जानकारी देंगे।

#Monsoon #Infection

Free Traffic Exchange