जून में पेट्रोल और डीजल के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, छाया महंगाई का मानसून
2021-06-21 44
प्रदेश में लोग कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हैं और घटती आमदनी तथा रोजगार की कमी से जूझ रहे हैं। लेकिन ऐसे में भी तेल कंपनियां आमजन पर कतई रहम करने को तैयार नहीं। अब मानो पेट्रोल-डीजल पर महंगाई का मानसून छा गया है।