राष्ट्रपति पहली बार जाएंगे अपने पैतृक गांव परौंख

2021-06-21 2



राष्ट्रपति( President) के बाद रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind )पहली बार अपने गांव परौंख ( Paraunkh) आ रहे हैं। 25 जून को दोपहर डेढ़ बजे वह विशेष ट्रेन से दिल्ली से रवाना होंगे। ट्रेन शाम सात बजे कानपुर ( Kanpur) सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। 25 और 26 को वह कानपुर नगर में रहेंगे। यहां वह अपने सहयोगियों, रिश्तेदारों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं। 27 जून को सुबह 9:25 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से परौंख ( paraunkh)पहुंचेंगे।

Videos similaires