बागपत में पुलिस ने किया सपा के जिला पंचायत सदस्य का अपहरण II बीजेपी पर साजिश का आरोप

2021-06-19 5


बीजेपी के इशारे पर सपा नेता का अपहरण-सपा
खाकी वर्दी वालों ने किया जबरदस्ती अपहरण !
अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए साजिश !
पुलिस भी साजिश में बीजेपी के साथ हुई शामिल-सपा
बागपत में सपा के जिला पंचायत सदस्य का अपहरण-सपा

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में मिली हार के बाद भी बीजेपी हर हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को ज्यादा से ज्यादा जिलों में हथियाना चाहती है और यही वजह है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि बीजेपी नेता साजिश का सहारा लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों को अपने पाले में करने की साजिश रच रही है और ये आरोप हमारा नहीं है बल्कि सपा ने सबूतों के साथ आरोप लगाया है और दावा भी किया है…दरअसल बागपत से सपा के जिला पंचायत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खाकी धारी सपा जिला पंचायत सदस्य को जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में डालने की कोशिश कर रहे हैं…और सपा का जिला पंचायत सदस्य वीडियो बनाकर वायरल करने और मदद जुटाने की बात कह रहा है…मामले के सामने आने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं और सपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपनी साजिशों में अब पुलिस को भी शामिल कर चुकी है और खाकी बीजेपी के इशारे पर गुंडों जैसा बर्ताव कर रही है…समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से वीडियो को ट्वीट करते हुए अपने जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र की हत्यारी BJP सरकार ने पुलिस को "जिला पंचायत अध्यक्ष" का "ठेका" देते हुए अपहरण, अत्याचार पर लगाया हुआ है! बागपत में सपा के संख्या बल के आगे हारी BJP ने पुलिस के जरिए सपा जिला पंचायत सदस्य का अपहरण करा लिया, घोर निंदनीय!…
बागपत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है और सपा कार्यकर्ताओं के अलावा समर्थक बीजेपी की जमकर फजीहत कर रहे हैं…सपा नेताओं का कहना है कि 2017 में EVM को हैक करके चुनाव जीता गया और अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को हथियाने के लिए सत्ताधारी पार्टी खाकी धारियों को गुंडा बनाकर इस्तेमाल कर रही है जो बीजेपी की असलियत को बयान करता है…सपा नेताओं ने कहा कि वैसे तो बीजेपी वाले संत का चोला ओढ़कर फिरते हैं लेकिन इनके अंदर कुर्सी की चाहत और हवस इस कदर बसी हुई है कि ये विपक्षी दलों के नेताओं को प्रलोभनों से लुभाते हैं और बात नहीं बनती तो कानून का डर दिखाते हैं और उससे भी बात न बने तो अपहरण करने का भी प्रयास करते हैं…वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है इसकी पुष्ठी मीडिया हलचल नहीं करता…हम तो सिर्फ सपा के दावे पर जानकारी साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि राजनीति गलियामों किस स्तर तक की बाते कहीं जा सकती हैं और कुर्सी के लिए किस हद तक नेता जा सकते हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires