'भाभीजी घर पर हैं' के बेटे मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी हैं उनकी अम्मां
2021-06-19 86
सोमा राठौड़ शो में भले ही मनमोहन तिवारी की मां का किरदार निभा रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी हैं. सोमा अपने किरदार को बखूबी निभाती हैं और बढ़े हुए वजन को अपने करियर पर हावी नहीं होने देती हैं.