यूपी पुलिस के सात खड़े हुए अखिलेश यादव II सरकार को कड़े शब्दों में दी चेतावनी !

2021-06-19 5

यूपी पुलिस के साथ हुई नाइंसाफी तो भड़के अखिलेश
सरकार ने इनाम देने की जगह सुना दी सिपाहियों को सजा
अखिलेश यादव ने मामले पर लगा दी सरकार की क्लास
पुलिस के आलाधिकारियों पर भी निकाली अखिलेश ने भड़ास
उन्नाव मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सुनाई खरी खोटी
सिपाहियों पर हुई कार्रवाई को लेकर साधा सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने साधा निशाना तो बीजेपी नेताओं का पारा हाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर योगी सरकार से खफा है और इस बार नाराजगी की वजह बनी है पुलिस कर्मियों पर की गई कार्रवाई…पुलिस कर्मियों के खिलाफ जो एक्शन लिया गया है उससे नाराज अखिलेश यादव का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों को इनाम मिलना चाहिए उनको सजा दी जा रही है और जो सजा के हकदार है उनको प्रमोशन दिया जा रहा…आखिर योगी सरकार कौन से मापदंडों पर काम कर रही है और कौन से मापदंडों से इंसाफ सुना रही है…दरअसल मामला उन्नाव जिले के एक मामले से जुड़ा है जहां पथराव के वक्त पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करने के लिए प्लास्टिक के स्टूल और डलिया का इस्तेमाल किया और कानून व्यवस्था को बनाने की कोशिश की लेकिन जब इन पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल हुईं तो उनको सस्पेंड कर दिया गया…इस सरकार एक्शन से ही अखिलेश यादव का पारा हाई है और वो अब पुलिस के अलाधिकारियों और सरकार से खफा दिख रहे हैं…पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा कि “उन्नाव में जिन पुलिसकर्मियों ने खतरा मोल लेते हुए, अचानक ख़तरनाक हुई परिस्थितियों में रक्षात्मक उपकरणों के अभाव में अपना कर्तव्य निभाया, उन्हें निलंबित करना नाइंसाफ़ी है. बीजेपी सरकार रक्षात्मक उपकरण उपलब्ध न करा पाने पर अपनी गलती माने और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत बहाल करे…दरअसल डीजीपी की नाराजगी की वज़ह बनी वो फ़ोटो जिसमें सिपाहियों ने स्टूल और डलिया का इस्तेमाल किया…डीजीपी का कहना है कि हर ज़िले को पर्याप्त मात्रा में एंटी रॉयट उपकरण दिए जाते हैं और समय-समय पर उसकी ट्रेनिंग भी करवाई जाती है…दंगों और कानून व्यवस्था की चुनौती जैसे माहौल से निपटने की एक एसओपी भी है, जिसका पालन नहीं किया गया…ऐसे में सपा नेताओं ने सवाल किया कि डीजीपी महोदय सरकार की चापलूसी में अपने ही विभाग के बहादुर सिपाहियों को बली का बकरा बना रहे हैं जो कि गलत है…सपा नेताओं ने साथ ही कहा कि डीजीपी ये कैसे भूल सकते हैं कि सरकार सिर्फ 5 साल के लिए होती है और साथी सिपाही जब तक नौकरी होती है तब तक साथ देते हैं…सपा नेताओं ने कहा कि इस कार्रवाई से अन्य सिपाही खतरा मोल लेने से डरेंगे साथ ही वो भी चापलूसी के सहारे डीजीपी की तरह काम चलाएंगे क्योंकि जब आलाधिकारी सरकार की नजरों में खुद को चमकाने के लिए सिपाहियों को बलि का बकरा बना सकता है तो फिर सिपाही भी तो अधिकारी से ही सबक सीखेंगे…मामले पर डीजीपी समेत सरकार पर जमकर कटाक्ष किया जा रहा है और एक के बाद एक आरोप लगाए जा रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Free Traffic Exchange

Videos similaires