Milkha Singh Death: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

2021-06-19 43

भारत के 'फ्लाईंग सिंख' मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का कोरोना से 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीी(Pm Modi) ने ट्वीट कर शोक जताया है। बता दें, बीते दिन उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। खबरों के मुताबिक उन्हें फिर बुखार आ गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था। 91 साल के मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित (Milkha Singh Corona) होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है।

#MilkhaSingh #FlyingSikh #CoronaIndia