Milkha Singh Death: 'रील लाइफ' मिल्खा का 'रियल लाइफ' मिल्खा को आखिरी सलाम, देखें वीडियो

2021-06-19 197

भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह का निधन हो गया है. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में अपनी आख‍िरी सांस ली. उनके जाने से केवल खेल जगत ही नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड की तमाम हस्त‍ियों ने भी दुख जाह‍िर किया है. मिल्खा सिंह की जिंदगी, संघर्ष और उनकी उपलब्ध‍ियों को पर्दे पर उतारने वाले एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Videos similaires