PM मोदी की फ्रंटलाइन वर्कर्स को सौगात, लॉन्च किया Customized Crash Course प्रोग्राम

2021-06-18 84

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोरोना योद्धाओं (corona warriors) के लिए नई सौगात लेकर आए हैं. 18 जून को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स (Customized Crash Course) प्रोग्राम लॉन्च किया. इस प्रोग्राम को 26 स्टेट्स में स्थित 111 ट्रेनिंग सेंटर्स में शुरू किया जाएगा. 
#CustomizedCrashCourse #Frontlineworkers #PMModi