Autistic Pride Day 2021: क्या है Autism और क्यों मनाया जाता है ऑटिस्टिक प्राइड डे ? | वनइंडिया हिंदी

2021-06-18 12

Autistic Pride Day is observed globally on 18 June every year. The day is observed to honor the rights of persons with autism. In 2005, the first Autistic Pride Day was celebrated in Brazil by Aspis for Freedom (AFF), created by Gareth and Amy Nelson, which later became a global event. About one crore children in India are in the grip of this disorder. Know its symptoms and what is it.

हर साल 18 जून को विश्व स्तर पर ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है। यह दिन ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। साल 2005 में, गैरीथ एंड एमी नेल्सन द्वारा बनाई गई एस्पिस फॉर फ्रीडम (एएफएफ) द्वारा ब्राजील में पहला ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया गया था, जो बाद में एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया। भारत में करीब एक करोड़ बच्चे इस डिसऑर्डर की चपेट में है। जानें इसके लक्षण और क्या होता है ये।

#Autism #AutisticPrideDay2021

Videos similaires