अखिलेश यादव के गाने ने रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड II 2022 का अनोखा संदेश देता है नया गाना

2021-06-17 1

रिलीज होते ही वायरल हुआ अखिलेश यादव का गाना !
अखिलेश यादव के गाने की सोशल मीडिया पर मची धूम !
2022 चुनावों के लिए बड़ा संदेश देता है नया गाना !
अखिलेश यादव के फैंन्स गाने के हो गए दीवाने !
‘अखिलेश आ रहे हैं’ गाने ने मचा दिया है तहलका !
यूपी में हर किसी की जुबान पर चढ़ा अखिलेश यादव का गाना !



यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है…एक तरफ सत्‍ता पर काबिज बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है…इस बीच सपा ने सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज किया है…इस गाने में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व अखिलेश यादव को मुरलीधर कृष्ण बताया गया है…समाजवादी पार्टी द्वारा अखिलेश यादव पर बनाया गया, जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है उसके बोल हैं, 'मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं…गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और गाना हर तरफ धूम मचा रहा है…अखिलेश यादव का नया गाना सामने आना के बाद से सपाई जहां इसे गुनगुना रहे हैं वही प्रदेश का बच्चा बच्चा गाने को गा रहा है…बता दें कि समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर जारी इस वीडियो में अखिलेश सरकार की द्वारा शुरू की गई योजनाओं की भी झलक दिखाने के साथ ही जनता को आगामी वक्त का विजन भी दिखाया गया है कि कैसे सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा…सपा का गाना रिलीज होते ही अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है तो सत्तापक्ष इससे खफा दिख रहा है और कृष्ण से अखिलेश यादव की तुलना का विरोध कर रहा है…लेकिन सपाई गाने को जमकर ट्रेंड करवा ररहे हैं…यही नहीं गाने में ये भी बताया गया है कि सपा सरकार के आने से शिक्षा, किसान और अन्य सुविधाओं की स्थिति बेहतर हो जाएगी…यूपी के पूर्व अखिलेश यादव लगातार सूबे की सरकार पर हमला बोलते रहते हैं…और अब इस गाने ने सत्तापक्ष की नींद हराम कर दी है…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires