कैब ड्राइवर ने पेपर कटर से पत्नी का गला रेत किया मर्डर, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी

2021-06-17 970

आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके में एक शख्स ने पेपर कटर से अपनी पत्नी का गला रेत दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने परिवार और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि घर में घुसे चोरों ने मर्डर किया है। कुछ देर की जांच के बाद आरोपी की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी विकास (25) को गिरफ्तार कर लिया है
#MurderCaseinDelhi #Delhimurder #crimenews

Videos similaires