IAS Samit Sharma अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, देखें 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियो

2021-06-17 173

पाली। अपने काम के दम पर पहचाने जाने वाले राजस्थान कैडर के आईएएस डॉ. समित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। वीडियो सरकारी स्कूल के औचक निरीक्षण का है। निरीक्षण के बाद स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। यहां टीचर 89 हजार रुपए तक की तनख्वाह हर माह पाने के बावजूद बच्चों को पढ़ाने की बजाय गप्प मारते, मोबाइल चलाते और धूप सेंकते मिले।

Videos similaires