Good News: आसमानी बिजली से बचाएगा मोदी सरकार का ये एप, देखें कैसे करता है काम

2021-06-17 379

आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग और आइआइटी पुणे के विशेषज्ञों ने एक एप बनाया है, जिसे मौसम विभाग अपनाने की सलाह जारी कर रहा है। रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने आकाशीय बिजली से अलर्ट करने वाले 'दामिनी एप' के इस्तेमाल की सलाह दी है। यह एप बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले अलर्ट करता है। इससे जनहानि से काफी हद तक बचा जा सकता है। यह एप सचेत करता है कि बिजली गिरने वाली है और आप इस क्षेत्र से हट जाएं या अंदर चले जाएं। आम जनता के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए भी यह एप काफी मददगार हो सकती है।