भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से आज उनके जन्मदिन पर मानिकतला पुलिस ने वर्चुअल पूछताछ की. उनसे काफी देर पूछताछ की गई...और पुलिस ने बयान दर्ज किए. ये पूछताछ मिथुन चक्रवर्ती के उन विवादित बयानों पर की गई. जो उन्होंने बीजेपी की चुनाव रैली के दौरान दिया था.
#MithunChakraborty #MithunBJP #BengalPolitics