Monsoon: पानी-पानी हुई मुंबई, देखें सायन से Ground Report

2021-06-16 10

महाराष्ट्र में बारिश की वजह से कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को हुई भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है..मुंबई में सुबह से बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यही नहीं, आज मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है.  
#Mumbai #RaininMumbai #Maharashrtamonsson #Bacterialinfectioninrain