भारतीय सेना अब हर आपात स्थिति के लिए तैयार, टैंकों और भारी हथियारों के साथ दौड़ी मिलिट्री ट्रेन

2021-06-16 38

नई दिल्ली, 15 जून: भारतीय सेना का रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के जरिए टैंकों, सैन्य वाहनों और भारी उपकरणों की ढुलाई का ट्रायल सफल रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भारतीय रेलवे ने विकसित किया है। इसका मतलब ये हुआ है कि अब भारतीय सेना किसी भी आपात स्थिति में ऐसे डेडिकेटेड कॉरिडोर के जरिए अपने भारी हथियारों को रेल मार्ग से तेजी से ढुलाई के लिए किसी भी आपात स्थिति में तैयार रहेगी और बहुत ही कम समय में सेना की जरूरतों के ये साजो-सामान मोर्चे तक पहुंचाए जा सकेंगे। मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के एक साल पूरे होने पर यह सफल ट्रायल उन 20 भारतीय शहीद जवानों के लिए भी एक सम्मान की तरह देखा जा सकता है।

Videos similaires