भारत में बीएमडब्ल्यू ने नई BMW S 1000 R को 17,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में लॉन्च की गई है। BMW S 1000 R स्टैंडर्ड, प्रो व प्रो एम स्पोर्ट क्रमशः 17.90 लाख रुपये, 19.75 लाख रुपये और 22.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं।