नई दिल्ली, 15 जून: नरेंद्री मोदी मंत्रिपरिषद की इस महीने के आखिर तक विस्तार की अटकलें काफी तेज हो चुकी हैं। इसकी वजह ये है कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के स्तर पर कई सारी महत्वपूर्ण मैराथन बैठकें हुई हैं। वैसे बीजेपी का दावा है कि यह सब सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और लंबे वक्त बाद आमने-सामने की मुलाकात हो रही है, इसीलिए इसको लेकर ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन, जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर में देश की हालत बनी और आने वाले महीनों में कुछ बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं, उसको देखकर लगता है कि अब कैबिनेट विस्तार का फैसला और ज्यादा दिन तक टाला नहीं जा सकता है। संभावना है कि इसी महीने कई नए दावेदारों के लिए सत्ता का गलियारा खुल सकता है।