Rajasthan Congress Crisis: 3 दिन से दिल्ली में डटे पायलट, अब तक प्रियंका-राहुल से मुलाकात नहीं

2021-06-15 27

राजस्थान में कांग्रेस का अंदरूनी रण खत्म होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सब कुछ अभी परदे में ही नज़र आ रहा है. अब तक सिर्फ इतना ही हुआ है कि गहलोत और पायलट में नाराजगी है, मगर पायलट की नाराजगी दूर होगी या नहीं, फिलहाल ये सवाल बना हुआ है. पायलट कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, मगर कांग्रेस के नेताओं से फिलहाल उनकी मुलाकात ही नहीं हो सकी, देखिए क्यों#AshokGehlot #SachinPilot #Rajasthan #Priyankagandhi