ताज नगरी आगरा के निबोहरा इलाके के रामपुर गांव में एक 3 साल का बच्चा खेलते वक्त 100 फ़ीट गहरे बोरवेल (Borewell) में जा गिरा. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण बच्चे को रस्सी की सहायता से निकालने में जुट गए. सफलता न मिलने पर स्थानीय पुलिस (Police) को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन घंटों से बच्चा बोरवेल में फंसा है.फ़िलहाल इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद आर्मी की भी मदद मांगी गई है. साथ ही गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलवाया गया है. मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस मौके पर हैं, ताकि हर संभव मदद मुहैया करवाई जा सके.
#Agra #Borewell