Petrol and Diesel Prices Today 14 June 2021: पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमटों में उछाल जारी है. सप्ताह के पहले दिन ही पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Market) की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. आज यानी 14 जून को पेट्रोल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल 30 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल का भाव 87.28 रुपये प्रति लीटर हो गया .#PetrolPriceHike #DieselPriceHike #PetrolDiesel