दिल्ली के युवक ने बनाया सस्ता और इको फ्रेंडली एयर प्यूरीफायर
2021-06-13
1
हवा की गुणवत्ता सुधारने की शानदार कोशिश करते हुए दिल्ली के युवा ने बनाया बेहतरीन एयर प्यूरीफायर। बेहद कम कीमत में लॉन्च किए गए इस प्यूरीफायर की तारीफ नीति आयोग के सीईओ भी कर चुके हैं और युवक इसके 500 पीस दान दे चुका है।