सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ के दलतपुरा गांव में दो महिलाओं का नौ महीने तक पति- पत्नी के रूप में रहकर मकान मालिक से लाखों रुपये ठगने का अनूठा मामला सामने आया है। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने भी दोनों को पति- पत्नी समझकर ही दस्तयाब किया।