'सेवा में सपा' अभियान बना लोगों के लिए वरदान II युवजनसभा के सिपाही हर वक्त मदद के लिए तैयार !

2021-06-13 4

‘सेवा में सपा’ अभियान लगातार जारी
भूखों का पेट भरने के लिए महाअभियान शुरू
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाईयों ने संभाला मोर्चा
राजधानी लखनऊ हजारों जरूरतमंदों को मिल रही मदद
सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में काम जारी
जनता के दुख में सपा उनके साथ है का किया दावा
सपा के महाअभियान की लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन हालात अभी कुछ लोगों के लिए खराब दिख रहे हैं…लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो दाने दाने के लिए मोहताज है…जिनके सामने खाने पीने की समस्या देखने को मिल रही है…ऐसे लोगों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी की युवजन सभा ने ‘सेवा में सपा’ अभियान का आगाज किया था जो लगातार जारी है और सेवा में सपा अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में हर रोज हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है…समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार मदद का सिलसिला जारी है…सेवा में सपा के तहत शुरू हुई समाजवादी रसोई से हर रोज भूखों का पेट भरने का काम जारी है…हनुमान मंदिर से संचालित इस रसोई में खाना बनना शुरू होता है और फिर खाना बनाने के बाद लोगों तक इसे पहुंचाया जाता है…इस सेवा कार्य में सपा के सिपाही इमरान खान, शुभम मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा, अभिषेक यादव लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं…हर रोज खाने में अलग अलग पोष्टिक आहात तैयार किया जाता है और फिर उसे लोगों तक पहुंचाया जाता है साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी और कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया जाता है…सपा की मदद के इस सिलसिले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट
———

Videos similaires