भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय नेता सपा में शामिल II अखिलेश यादव ने किया जोरदार स्वागत

2021-06-13 1

समाजवादी कुनबा हुआ और ताकतवर
NSUI के कद्दावर नेता ने थामा सपा का दामन
अखिलेश यादव ने किया पार्टी में नेता का स्वागत
मौके पर कई अहम मुद्दों पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी
अखिलेश यादव ने कालाबाजारी का किया पर्दाफाश
बीजेपी के काले कारनामों का कालाचिट्टा खोला
स्वास्थ्य सेवाओं के आपातकाल पर साधा निशाना

2022 विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है जिसका असर ये हैं कि तमाम दलों और संगठनों के नेता सपा के साथ आकर सियासी सफर आगे तय करना चाहते हैं और पार्टी को मजबूती दे रहे हैं…2022 विधानसभा चुनावों से पहले सपा के साथ बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी के भी नेता आ रहे हैं और अखिलेश यादव को सीएम बनाने का दावा कर रहे हैं…एक बार फिर एक कद्दावर नेता ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामा और सपा को जिताने का दावा किया…सपा के साथ आए
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय कोआर्डीनेटर जियाउल हक ने जहां मौजूदा सरकार की एक के बाद एक मुद्दे पर पोल खोली तो वहीं 2022 में अखिलेश यादव को सीएम बनाने का दावा किया…जियाउल हक ने कहा कि लोगों के हकों पर मौजूदा वक्त में डांका डाला जा रहा है…और इंसानियत का कत्ल किया जा रहा है…ऐसे में अब जरूरी है कि एक ऐसा मोर्चा सामने आए जो इंसान और इंसानियत का काम करे…जियाउल हक ने कहा कि सपा इकलौता ऐसा दल है जो बीजेपी को टक्कर देने का माद्दा रखता है और सपा के सहारे बीजेपी को हराने का काम हम करेंगे…इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं…प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर कोई नियंत्रण नहीं है…दवाओं, इंजेक्शन की कालाबाजारी बेरोकटोक जारी है…कोरोना कर्फ्यू और आक्सीजन की किल्लत ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है…बीजेपी दोतरफा बातें और चालें चलती है…अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि कोरोना का इलाज फ्री है, वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंक कोरोना के इलाज के लिए 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दे रहे हैं…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ये है कि मीरजापुर के तिलोवगांव में एक गंभीर मरीज को चारपाई में लादकर उपचार के लिए आठ किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाने की तस्वीर सामने आई है…बीजेपी राज में गंभीर मरीजों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं है…समाजवादी सरकार ने 108 एंबुलेंस सेवा शुरू की थी, उसकी व्यवस्था बीजेपी ने चौपट कर दी है…कानपुर में ठेले पर एक मरीज को लाने और कूड़ा गाड़ी में शव ले जाने की शर्मनाक घटनाएं भी हुई हैं…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पा रहा…दवाओं, इंजेक्शन का अकाल है, लेकिन मुख्यमंत्री दिल्ली में अपने शीर्ष नेतृत्व से भेंट वार्ता में व्यस्त हैं…प्रदेश में हाहाकार मचा है…जनता त्रस्त है…बीजेपी जनता के दुख दर्द से जुडऩे की बजाय सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है…बीजेपी का यही लोकतंत्र है…अखिलेश यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है सत्ता के सुरूर में मगरूर लोगों को बताया जाए कि जनता ही जनार्दन होती है…जो कुर्सी दे सकती है तो कुर्सी छीन भी सकती है…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires