Heart-warming video of doctors celebrating the birthday of 93-year-old COVID patient has gone viral. In the video, doctors and medical staff were seen celebrating birthday of COIVD-19 patient. Dressed in PPE kits, doctors and nurses can be seen clapping for the patient during cake cutting ceremony.
Doctor जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। आजकल Coronavirus की महामारी में तो डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा Video सामने आया है जो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में 93 वर्षीय COVID मरीज का Birthday मनाते हुए डॉक्टरों की टीम को देखा जा सकता है।
#Odisha #Covid19 #Birthday